हनुमान चालीसा सुन राम भक्त नाचने में झूमने लगे-अनिल गौड़


डी ए डी न्यूज़ नई दिल्ली
भाजपा के दिल्ली में जीतने पर विशाल हनुमान चालीसा का आयोजन-- दीपिका चंदेल

नई दिल्ली 12 फ़रवरी / बागेश्वर धाम परिवार की ओर से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी दीपिका चंदेल के सहयोग से अंबेडकर बस्ती में दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने के उपलक्ष में विशाल हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया जिसमें* *सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त पहुंचे जिसमें बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के सैकड़ो की संख्या में राम हनुमान भक्त पहुंचे

*जिसमें मुख्य अतिथि निगम पार्षद प्रीति गुप्ता भाजपा विधायक प्रत्याशी सीलमपुर अनिल गौड़ गुरुजी राजू चंदेल अज्जू चौधरी घोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राघव जी अवधेश सिंह ठाकुर दीपक चौहान हरीश पाल जी अमन राय सुदेश शर्मा आशा करोति छोटेलाल गौरव* *बृजवासी गौरव गोयल गौरव गुप्ता एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज विनीत जी दीपक चंदेल महंत गुरु* *शिवम नाथ जी हिंदू जागरण मंच*विनीत त्यागी जी नवीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं गौ रक्षा दल जो सहित गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे*

इस मौके पर सीलमपुर विधायक प्रत्याशी भाजपा अनिल गौड़ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बोलते हुए कहा कि इतना भव्य कार्यक्रम रहा की राम भक्त हनुमान कथा चालीसा को सुनकर झूम उठे और नाचने गाने लगे और जोर से जयकारे लगाने लगे सनातन धर्म के जय हो इस प्रकार से इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित थे कि इससे पहले इस इलाके में इतनी बड़ी हनुमान चालीसा पहले कभी देखने को नहीं मिली अब सनातन धर्म जाग रहा है और लोगों की आस्था भगवान राम भगवान हनुमान के प्रति जागृत हो चुकी है अब हिंदू जाग चुका है वह दिन दूर नहीं जब देश हिंदू राष्ट्र और विश्व गुरु बनेगा*

*इस मौके पर क्षेत्र की कर्मठ कर्म योगी सनातनी निगम पार्षद बहन प्रीति गुप्ता अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सुबह से ही व्यवस्था में लगी हुई थी और हनुमान चालीसा में उन्होंने चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी इतनी अपार भीड़ और उसे पर तमाम सनातनियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाना एक इलाके के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई उन्होंने कहा कि आज भगवान हनुमान की कृपा से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनी है इसके उपलक्ष्य में हमारी देवी दीपिका ने इतना भव्य आयोजन हम सबके सहयोग द्वारा किया गया यह सनातन धर्म के लिए सच्ची आस्था का प्रतीक है उन्होंने कहा कि इस इलाके में अब लगातार हनुमान चालीसा हर मंगलवार होती रहेगी और बागेश्वर धाम परिवार द्वारा किया गया यह हनुमान चालीसा का पाठ ऐसे निरंतर चलता रहेगा जिससे कि क्षेत्र में ज्ञान में सनातन का प्रसार प्रचार बढ़ेगा और लोगों में सद्बुद्धि आएगी और सनातन के प्रति और आकर्षण बढ़ेगा जहां-जहां भगवान हनुमान जी की चालीसा का पाठ होता है उसे क्षेत्र में चौमुखी विकास में तरक्की होना लगभग तय है उसे इलाके या नगर में चारों तरफ उन्नति ही उन्नति होती है जहां भगवान राम वह हनुमान का नाम लिया जाता है आज मैं देख रही हूं कि चारों तरफ सनातन धर्म के नारे गूंज रहे हैं और सनातन धर्म की जय जयकार हो रही है ऐसा प्रतीत होता है कि वह दिन दूर नहीं जब देश पूरी तरह हिंदू राष्ट्र बनेगा और सनातन धर्म की जय जयकार होगी*