डी ए डी न्यूज़ फरीदाबाद
ईएसआई अस्पताल में हुई सम्मानित। विश्व रक्तदान दिवस के दिन सृष्टि गुलाटी को 3 नंबर ईएसआई अस्पताल फ़रीदाबाद हरियाणा में रक्त्दान जागरुकता के लिए दिए गए संदेश के लिए सम्मानित किया गया। सृष्टि ने ईएसआई अस्पताल के डीन डॉ पांडे, डॉ अखिल, डॉ जोगिंदर, डॉ नेहा, डॉ संकेत सभी के समक्ष प्रस्तुत होकर रक्तदान के लिए मोटिवेशनल स्पीच दी। सभी ने नन्ही सृष्टि के इस नेक प्रयास की प्रांशसा की साथ ही और भी नेक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। प्रथम बार सृष्टि को ईएसआई अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। ईएसआई अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस पर सम्मानित होने वाली सृष्टि सबसे कम उम्र की बेटी भी बनी। सृष्टि फ़रीदाबाद हरियाणा के डी सी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा तीन की बहुमुखी और होनहार छात्रा हैं। सभी ने कहा की इस बेटी ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ रक्तदान के लिए जो कहा वह काबिले तारीफ है।
विश्व रक्तदान दिवस पर सम्मानित हुई फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी*। *रक्तदान के लिए किया प्रेरित।