शिरोमणि अकाली दल में पुनः शामिल होने पर सुखदेव सिंह ढींडसा व उनके साथियों को बधाई दी
नई दिल्ली, 5 मार्च : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि वह टकसाली अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा व उनके साथियों को बधाई देते हैं जिन्होंने अपनी मातृ पार्टी शिरोमणि अकाली दल में पुनः शामिल होकर घर वापसी की है।
सरदार सरना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पंजाब के मुद्दों को लेकर लगातार आवाज बुलंद करते हुए पंथक एकता के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं जिसे देखकर सुखदेव सिंह ढींडसा ने कौम की एकमात्र राजनीतिक जत्थेबंदी शिरोमणि अकाली दल में वापसी की है। वह सरदार ढींढसा, परमिंदर सिंह ढिढसा व सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हैं। इस पंथक एकता से न केवल शिरोमणि अकाली दल को ताकत मिली है, बल्कि पंथक मुद्दों के समाधान और पंथ के व्यापक हितों के लिए भी सहायक होगी।
सरदार सरना ने आगे कहा कि जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई है उसमें शिरोमणि अकाली दल का एकजुट होना अति आवश्यक है। सरदार ढींडसा ने सही समय पर उचित निर्णय लिया है वह पंथ के अन्य नेताओं से भी अपील करते हैं कि मतभेदों को भुलाकर पंथक हितों के लिए शिरोमणि अकाली दल में शामिल हों।