सतसंग गुरू नानक दरबार ट्रस्ट गुरूद्वारा सतसंग गुरू नानक दरबार की सरपरस्ती में स्थापित किया गया। सरबत का भला गुरू के हुक्म पर चलकर ट्रस्ट की ओर से शौक्षिक वर्ष 2022-23 के दौरान CBSE के परीक्षाओं में बारवीं कक्षा में नई दिल्ली में आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के इन नौजवान छात्राएँ को समर्थ बनाने के लिए 16.09.2023 में गुरूद्वारा साहिब लाजपत नगर III, नई दिल्ली में हुए समागम के दौरान 85% या इस से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 25 होनहार छात्राओं को बिना किसे भेदभाव के ब्रांडिड 13 लैपटाप बाँटे गए।
सतसंग गुरू नानक दरबार ट्रस्ट को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सतसंग गुरू नानक दरबार की ओर से संगत के योगदान का 5 फीसदी हिस्सा शिक्षाओं के उद्श्य के लिए अलॉट करने का पहला कदम और कार्पोरेट सेक्टर की ओर से CSR की पहली कदमी तहत फंडिंग से यह संभव हुआ है। "इस पहले कदम के साथ हम नौजवान औरतों को उनके सपनों को पूरा करने और मौकों से भरपूर भविष्य बनाने के लिए सशक्त करने की राह मे एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है'।
लाजपत नगर, नई दिल्ली मे स्थित ट्रस्ट, सामाजिक विकास के कई क्षेत्रों मे लगातार शामिल रहा है जिस मे गरीब बच्चों के लिए शिक्षा, होमिओपैथी द्वारा सेहत संभाल और असंगठित क्षेत्रों में सशक्तिकरण शामिल है।
विद्यार्थियों को सेवामुक्त जस्टिस जी.ऐम. सिस्तानी एवं तलवंत सिंह दिल्ली हाईकोर्ट, डा. चरण सिंह चेअरमैन पंजाब एण्ड सिंध बैंक और शिक्षा के क्षेत्र
में कार्य कर रहे समाज सेवक स. कमलजीत सिंह आदि पतवंतियों ने संबोधन किया। बुलारियों ने इस बात पर ज़ोर डाला कि समें के ज़रूरत अनुसार
कम्प्यूटर का हुनर सभी विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी है और यह हमारा फर्ज़ है विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई एवं हुनर विकास के लिए साधन उपलब्ध करवा के उन्हे सशक्त बनाया जाए।
सरदार सिमरतबीर सिंह ने कहा कि ट्रस्ट औरतों के सपनों को पूरा करने और भरपूर भविष्य बनाने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है। डिजिटल विभाजन को दूर करने के लिए अधिक बराबरी वाले सीखने के माहौल को उत्साहित करने के लिए उन्होने संगत एवं कार्पोरेट को इस प्रकार के प्रोजेक्टो का दान करने के लिए न्योता भेजा ताकि गरीब छात्रों को शिक्षित किया जा सके।
साइंस, कार्मस एवं हयूमैनिटी में से तीन टॉपर क्रमिक प्रभजोत कौर, अजीमा खातुन और आभा रावत हैं।
सतसंग गुरू नानक दरबार ट्रस्ट की गतिविधियों, नई दिल्ली में सामाजिक उन्नति में अलग-अलग क्षेत्रों में केंद्रित हैं। असंगठित क्षेत्रों के लिए सेहत संभल एवं कलयाण की सहूलत के लिए शिक्षित सहायता प्रदान करने से ले कर ट्रस्ट हमेशा कम्यूनिटी सेवा एवं सर्वपक्षी विकास की एक रौशनी के तौर पर खड़ा रहा है।