तख्त श्री हजूर के प्रबंधक के रूप में एक गैर सिख की नियुक्ति पर विरोध प्रकट करते हुए मांगपत्र सौंपा
नई दिल्ली, 10 अगस्त: महाराष्ट्र सरकार द्वारा तख्त श्री हजूर के प्रबंधक के रूप में एक गैर सिख की नियुक्ति पर विरोध प्रकट करने हेतु शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में रेज़िडेंट कमिशनर के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें मांगपत्र सौंपा।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरदार सरना ने बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारें हमारे गुरुद्वारा प्रबंधन में लगातार हस्तक्षेप कर रही हैं लेकिन सिख समुदाय ऐसे फैसलों को कभी स्वीकार नहीं करेगा। इसी के चलते उन्होंने महाराष्ट्र सदन में रेज़िडेंट कमिशनर रूपिंदर सिंह से मुलाकात कर सिख कौम में फैले रोष से परिचित करवाया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को तुरंत वापस लिए जाए साथ ही हजूर साहिब बोर्ड का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया जाए और पूरा प्रशासन सिख समुदाय को सौंप दिया जाए।
उन्होंने भाजपा से भी अपील करते हुए कहा कि प्रबंधन में हस्तक्षेप कर वह अपने से सिखों को दूर कर रही है। अगर वह सिखों का दिल जीतना चाहती है तो उसे ऐसी चीजें बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बोर्ड के दोबारा चुनाव होने तक किसी अच्छे सिख को प्रशासक नियुक्त किया जाए।
इस मौके पर सरदार सरना के साथ तजिंदर सिंह गोपा, बीबी रणजीत कौर, जितिंदर सिंह सोनू, अनूप सिंह घुम्मन , मनजीत सिंह सरना, रमनदीप सिंह सोनू व मनमोहन सिंह कोछड़, भूपिंदर सिंह पी आर ओ आदि मौजूद रहे।