अनुभवी कर्मठ भाजपा नेता जेपी नड्डा को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना स्वागत योग कदम: पेरिका सुरेश


मनोज मणि नई दिल्ली
बीजेपी नेशनल मेंबर आईटी एंड मीडिया ओबीसी पेरिका सुरेश ने भाजपा के कर्मठ अनुभवी एवं ऊर्जावान नेता जेपी नड्डा को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए कहा की पार्टी ने एक योग्य व्यक्ति के कंधे पर इस वर्ष होने वाले 9 राज्यों के चुनाव एवं 2024 में होने वाले आम चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है जो एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा इस 16-17 जनवरी को दो दिवसीय बीजेपी नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बल दिया गया जिसमें इस वर्ष होने वाले 9 राज्यों के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से लगने की बात कही गई है, दूसरी तरफ जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने यह संकेत दिया है की उनका अभी तक का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है और आगे भी इन 9 राज्यों एवं आम चुनाव में उनके नेतृत्व में ही पार्टी नया इतिहास रचेगी। श्री सुरेश ने बताया कि तेलंगाना में भी इस वर्ष चुनाव होने हैं तथा यहां भी जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी सुनील बंसल एवं तेलंगाना के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के कुशल नेतृत्व में तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहां की डॉक्टर के. लक्ष्मण ओबीसी के अध्यक्ष होने के नाते जहां तेलंगाना में ओबीसी को पूरी तरह से संगठित किया है वही अन्य समाज में भी उन्होंने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। तेलंगाना स्टेट बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार के नेतृत्व में तेलंगाना में इस बार बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है। पेरिका सुरेश ने तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की वह अभी से पार्टी के दिशा निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और इस बार जनविरोधी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में समूचे देश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपार बहुमत से पुनः सरकार बनाएगी।