विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक हरदीप सिंह ने कहा कि अगर लोनी प्रशासन नहीं करेगा अवैध ओयो होटलो पर कार्रवाई तो स्वयं मैं खुद उन सभी को होटलो पर ताला लगाऊंगा


डी ए डी न्यूज़ दिल्ली 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा लोनी उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

 लोनी में लव जिहाद फेला रहे स्कूल की नाबालिग लडकियों को शिकार बना रहे व हिन्दू धर्म की आस्था को तार तार कर मंदिरों के पास चल रहे अवैध OYO होटल व गेस्टहाउस के सम्बंध में आज लोनी उपजिलाधिकारी ज्ञापन सौपा, साथ ही महोदय अवगत कराया कि अधिनियम 1867 सराय एक्ट के तहत अधिनियम का उलंघन कर लोनी में चल रहे OYO होटल व गेस्टहाउस जोकि सरकार द्वारा तय मानकों का उलंघन कर चलाये जा रहे है,वही बड़े पैमाने पर लव जिहाद को बढावा देने का काम इन होटलों द्वारा किया जा रहा है जिसमें नाबालिक लडकियों व हिन्दू लडकियों को जिहादियो द्वारा बहला फुसलाकर ले जाया जाता है फिर उन लडकियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है जिससे लव जिहाद को बढावा दिया जा रहा है जिसका संरक्षण इन होटलों व गेस्टहाउस द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जो कि हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है इसी प्रकार हिन्दू धर्म को निशाना बनाकर मंदिरों के पास चलाये जा रहे OYO होटल व गेस्टहाउस इसका प्रमाण देते है,जैसे की लोनी बोर्डर थाना के पास शनिदेव मंदिर के दोनो ओर से महज 50 मीटर की दूरी पर OYO होटल गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है सहारनपुर रोड पर जिनके नाम है देवा गेस्टहाउस,सुपर गेस्टहाउस,वही मंदिर के दूसरी ओर जौहरी पुर रोड पर सुकून इन, दिल्ली इंटर्नैशनल स्कूल से महज़ 50 मीटर पर मेट्रो OYO होटल व लोनी में ब्लूस्टार,हैप्पी गेस्टहाउस,OYO रेड गेस्टहाउस व अनेको होटल है जोकि मंदिरों व स्कूलों के पास चल रहे है, जिससे पड़ने वाले बच्चो का भविष्य भी खतरे में पड़ रहा है स्कूल के बच्चो के माता पिता भी डर के माहोल में रहते है. इस प्रकार के होटलों का संचालन किया जाता है जिसको लेकर स्थानीय लोगो में बड़ा रोस का माहोल बना हुआ है। हालांकि पूर्व में उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला द्वारा इन OYO होटलों पर कार्यवाही भी की गई थी लेकिन बाद में संरक्षण माफ़िया के द्वारा इन होटलों की सील खोल दी गई, महोदय आपसे अनुरोध है कि कृपया करके जिन OYO होटल पर सील लगाई गई थी वह कैसे खुली इसकी भी जांच कर दोबारा सील लगाने का कार्य करें 

महोदय आप से निवेदन है कीअवैध संचालकों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजा अन्यथा बहन बेटी की रक्षा के लिए बजरंगदल स्वयं इस जिम्मेदारी को अपने हाथ मे लेगा और सभी अवैध होटलों व गेस्ट हाउस पर ताले जड़ने का काम करेगा।