36 बिरादरी ने किया समरसता महालक्ष्मी यज्ञ



स्वतंत्र सिंह भुल्लर ब्यूरो चीफ
 

विश्व हिंदू परिषद द्वारा 36 बिरादरी के 2000 परिवारों से एक मुट्ठी चावल एकत्रित करके सामूहिक समरसता महालक्ष्मी यज्ञ एवं सहभोज नंदनगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में किया गया। इस यज्ञ में नंदनगरी के हिंदू समाज के साथ भंते राहुल जी, गोपी शाह जी महाराज, दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री श्री रघुराज सिंह एवं बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा जी ने भी भाग लिया।

यज्ञ का संचालन आचार्य चंद्रभान जी, जिन्होंने श्री राम जन्मभूमि का पूजन भी करवाया था, उनके द्वारा 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न करवाया गया। 

उपस्थित जनसमूह को भंते राहुल और गोपी शाह महाराज जी द्वारा ओजस्वी आशीर्वचन देते हुए कहा सभी हिंदू एक हैं और यही भारत का प्राण है।

यज्ञ कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना जी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा हुई और भारत में 370 खतम हुई, जम्मू कश्मीर पूरा भारत में मिल गया एवं जितनी भी रुकावटें थी प्रभु राम के भव्य मंदिर बनने के रास्ते में वह दूर हो गई। हम सब ने अपने जीवन की सबसे बड़ी दीवाली 2020 में मनाई जब प्रभु श्री राम जी के भाव मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम अयोध्या में हुआ और हम सब देख रहे हैं कि प्रभु राम की कृपा से सिर्फ इसी वर्ष की प्रतीक्षा रह गई है। 14 जनवरी, 2023 यानी अगली मकर संक्रांति में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के कपाट खुलेंगे हम सब मिलकर जाएंगे अपने परिवार सहित और प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में दर्शन करेंगे। हम अपने बच्चों के लेकर अगले वर्ष जाएंगे और उन्हें दिखाएंगे कि देखो यह जो भव्य मंदिर है इसकी एक ईंट हमारी भी लगी हुई है और इस सब के साथ ही वहीं पर जाएंगे जहां मां सीता रसोई बनाती थी वहां पर एक भव्यशाला बन रही है जहां हम रोज भोजन प्रसाद भी लेंगे। इसी के साथ में हमने देखा कि काशी विश्वनाथ मैं भी भव्य कॉरिडोर बना, अभी उज्जैन में महाकाल का नया रूप सामने आ गया और बहुत जल्दी शुभ समाचार मथुरा से भी आएगा । 

प्रभु राम की कृपा हम सब पर हमेशा रही है हम सब मिलकर उस कृपा को अपने मन में उतार कर अपने छूटे हुए कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं विश्व हिन्दू परिषद पहले दिन से काम करता रहता था हम सब जानते हैं जब हमें स्वतंत्रता मिली बड़ी सारी कुरीतियां हमारे साथ में थी दहेज प्रथा, सती प्रथा, घूंघट प्रथा कितने कुरीतियां हमारे समाज में थी हमने मिलकर इन सब कुरीतियों को अपने समाज से हटाया किंतु एक कुरीति ऐसी है जो अभी भी बची हुई है वह है छुआछूत की भेदभाव की सैकड़ों वर्ष पहले हमारे में कुरीति नहीं थी यह जो विधर्मियों के आक्रमण हुए विदेशियों के आक्रमण हुए उसी के कारण से समय-समय पर जो कुरीतियां बनी इस पर ध्यान देने का हमको समय नहीं मिला,

विश्व हिंदू परिषद अपने इस कार्य को पूर्ण करने में लगा हुआ है। समय आ गया है अपने उस पुराने प्राण को कि हम इस धरा में से भेदभाव को समाप्त करेंगे छुआछूत को समाप्त करेंगे सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। हम यहीं से प्रारंभ करेंगे इस कार्य को पूर्ण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने कमर कस ली है और हम ले रहे हैं कि हम इस कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करेंगे हमारे में कोई भी छोटा नहीं है कोई भी बड़ा नहीं है हम सब बराबर हैं एक ही मां भारती के लाल हैं हम सब इसी सनातन संस्कृति के वंशज हैं इस प्रण को पूरा करेंगे एक रहेंगे। 

प्रांत मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने कहा जो पूरे विश्व में चल रही हिंसा एवं अशांति संयंत्रों से निजात दिलाने की जिम्मेदारी हिंदू समाज की है क्योंकि केवल और केवल हिंदू दर्शन ही एकमात्र उपाय हैं जो इस विश्व को शांति के मार्ग पर ले जा सकता और यह करने के लिए भारत की भूमि पर रहने वाले हिंदू समाज को अपना बनाना ही पड़ेगा और हिंदू समाज के समर्थन में वर्तमान में जो सबसे बड़ी कमजोरी है वह है जाती भेद। इसको समाप्त करके और एक समृद्ध समाज का निर्माण हो और भारत एवं विश्व को शांति के मार्ग पर ले जाने का मार्ग दर्शन करने की जिम्मेदारी अपने पवित्र हिंदू समाज की है। उसका निर्वहन करने के लिए समाज में सामाजिक समरसता लाने के अनेक प्रकार के प्रश्नों के अंदर से नंद नगरी जिले में सामूहिक यज्ञ एवं सह भोज का कार्यक्रम किया गया है उसके लिए मैं विश्व हिंदू परिषद नंद नगरी जिले के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक अभिनंदन करता हूं। 

इस समसरता महालक्ष्मी यज्ञ में प्रांत से सुमीत एवं इंद्रजीत, यमुना विहार विभाग अध्यक्ष श्री अनिल सिंघल, विभाग मंत्री जगवीर गौड़, संयोजक राहुल नागर, जिला मंत्री गोपाल कन्हैया, सह मंत्री रितेश और विनोद साहू एवं जिला संयोजक अनमोल सहित नंदनगरी जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।