स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया कि अवैध धर्मांतरण के खिलाफ समाज को आगे आना होगा, दिल्ली में कल विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष माननीय आलोक जी की पत्रकार वार्ता के बाद शाम से ही कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा दिवस मनाना शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कार्यकर्ताओं में उत्साह है, हिंदू समाज को जागृत करने के लिए, जिहाद के खात्मे के लिए, हिंदू संस्कृति से सभी को जोड़ने के लिए कार्यकर्ता तत्पर हैं। कल बुराड़ी और उत्तम नगर में महा चालीसा करके धर्म रक्षा दिवस मनाया गया जिसमे प्रांत सह मंत्री अशोक गुप्ता सहित प्रांत से प्रेम वशिष्ठ एवं ओंकार तथा विश्व हिंदू परिषद के विभाग और जिले के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।
विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया, इसी कड़ी में 31 दिसंबर तक धर्म रक्षा दिवस पूरी दिल्ली में सैंकड़ों स्थानों पर मनाया जायेगा जिसमे श्री गुरु तेग बहादुर जी, गुरु गोबिंद सिंह जी, साहबजादों जी, स्वामी श्रद्धानंद जी एवं स्वामी लक्ष्मानंद जी के बलिदान के बारे में समाज को याद कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कहीं पर महाचालिसा, कहीं पर गोष्टी तो कहीं पर सभा के रूप में यह कार्यक्रम किए जाएंगे। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए भी, और लव जिहाद से हिंदू समाज को सुरक्षित करने के लिए भी यह कार्यक्रम किए जाएंगे। सम्पूर्ण हिंदू समाज इससे जुड़ेगा और हिंदुत्व शक्ति का जागरण इन दस दिनों में पूरी दिल्ली में होगा, ऐसी प्रभु राम जी से प्रार्थना है।