डी ए डी न्यूज़ गुरुग्राम
सतबीर शर्मा। । गुरुग्राम।चालीस एकड़ में बनेगा अशोक सिंहल ,वेद ,एवम विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बच्चो व युवाओं के विकास में अहम भूमिका निभायेगा। यह एक अनोखा विश्वविद्यालय होगा जो हमारी हजारों साल पहले की संस्कृति को जिंदा करेगा। विश्वविद्यालय यूजीसी से मान्यता प्राप्त है जो पर्यावरण ,ऊर्जा, व पुराने संस्कारो पर रिसर्च का काम करेगा। विश्वविद्यालय के निदेशक अशोक दिवाकर का कहना है की जल्दी ही 40 एकड़ भूमि में फरुकनगर के पास बनकर त्यार हो जायेगा। जहा पर युवाओं के भविष्य को सवार कर रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।
गीता धूल जो छवि सलाहकार है जो समाज मै फैलीं नकारात्मकता सोच को सकारात्मक में बदलने का काम करती है उनका कहना है किसी भी राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब उनके बच्चों में अच्छे संस्कार डाले जाए। किसी भी बच्चे प्रतिभा को निखारने में उसके मातापिता, अध्यापक,सहपाठी का बहुत बड़ा योगदान होता है हम सब का कर्तव्य बनता है की हम बच्चे में अच्छे संस्कार भरकर राष्ट्र हित का काम करे। आगे उन्होंने बताया कि जिस देश के नागरिक राष्ट्र हित को सर्वप्रिय समझते है वह राष्ट्र महान होता है।
शिमी अहलावत का कहना है की जो आनंद उनको समाज सेवा में आता है वह उनको ओर किसी काम में नही आता । यह प्रेरणा उनको अपने पति से ली है जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राण त्याग दिए। आज उनमें भी जनून है की देश के लिए एक सभ्य और संस्कारो वाली पीढ़ी का उत्थान करना जो आने वाले भविष्य में देश को बुलंदियों पर पहुचाए।