मनोज मणि, नई दिल्ली
राजस्थान भाजपा की टॉप प्रायरिटी पर है। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में कमल खिले इसकी तैयारी को लेकर भाजपा के दिग्गज ठोस रणनीति बनाने के काम में लग गए हैं। आगामी 9- 10 सितंबर को जोधपुर में भाजपा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इस बैठक के सहारे ओबीसी समाज को संगठित एवं पार्टी के पक्ष में लामबंद करने की एक कामयाब कोशिश की जाएगी। इसमें भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद के. लक्ष्मण, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बड़े चेहरे के रूप में शामिल होंगे। इस बाबत ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद के. लक्ष्मण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ओबीसी समाज के लिए जितना बेहतर कार्य किया है वह अपने आप में एक मिसाल है। केंद्रीय विद्यालयों एवं सरकारी नौकरियों में ओबीसी को आरक्षण, नीट के माध्यम से होने वाली एमबीबीएस और एमडी की परीक्षाओं में 27% आरक्षण, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाना, ओबीसी समाज के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के प्रति मोदी सरकार के संकल्प को उजागर करता है। डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि जहां जहां डबल इंजन की सरकार है वहां काफी तेजी से विकास कार्य हुए हैं तथा अपराध एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा की वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में जितनी बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के सांसदों को मंत्री बनाया गया है वह इसके पहले कभी नहीं हुआ था। मोदी सरकार पिछड़े समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कई अन्य योजनाओं पर भी काम कर रही है। यही कारण है कि आज पिछड़ा वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने आप को सुरक्षित एवं विकास उन्मुख महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा की राजस्थान की धरती पर भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक से देश को यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की जाएगी कि जिन राज्यों में गैर भाजपा सरकार है वहां ओबीसी समाज अपनी पूरी ताकत झोंक कर भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें, ताकि एक डबल इंजन सरकार के रूप में केंद्र एवं राज्य के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके, तथा राज्य का सर्वांगीण विकास तेजी से संभव हो। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण लगातार संघर्षरत रहे हैं तथा उन्होंने कई राज्यों में जाकर मोदी सरकार के कार्यों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। एक समर्पित ओबीसी नेता के रूप में डॉ लक्ष्मण की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है, इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा सकता है।