डी ए डी न्यूज़ नई दिल्ली
कार्यक्रम के अध्य्क्ष व मुख्य अतिथि श्री मान अरुण जी संस्थापक अर्वाचीन ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं माननीय संघ चालक यमुना विहार विभाग रहे । मुख्य वक्ता श्री मान दीप नारायण जी, आलोक जी, श्याम नारायण जी रहे । दीप नारायण जी महामंत्री सीमा जागरण मंच दिल्ली प्रदेश ने बताया कि देश की सीमाओं को सुरक्षित रख कर ही हम हमारे देश को समर्थ बना सकते है । श्याम नारायण जी सह संयोजक युवा आयाम दिल्ली प्रदेश ने समान नागरिक संहिता क्यों जरूरी है पर प्रकाश डाला । आलोक जी ने बताया कि सीमाव्रती लोगो की सहायता हम सीमादर्शन यात्रा का आयोजन कर के कर सकते है । हमे साल में एक बार सीमादर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए और सीमाव्रती लोगो के साथ रुके जिस से पता चलेगा कि वह लोग कितनी विकट परिस्थितियों में जीवन यापन करते है और मौका मिले तो हमारी देश की सीमाओं पर तैनात सेनिको से भी मिल कर आये । जिस से उनको लगे कि हम से भी इतनी दूर से कोई मिलने आया है ।कार्यक्रम में 100 से ज्यादा गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिए यशस्वी विधायक श्री मान जितेंद्र भी इस मौके पर उपस्थित रहे । मंच का संचालन मनीष साँखला ने किया । अभिषेक जेन जी ने सभी पधारे गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया । कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख श्री मान दीपक सहगल जी रहे जिन की देख रेख में कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हुवा ।
सीमा जागरण मंच यमुना विहार विभाग का कार्यक्रम संपन्न हुवा