पिता की बरसी पर शब्द कीर्तन का आयोजन


डी ए डी न्यूज़ दिल्ली 

स्वर्गवासी हरजिंदर सिंह खन्ना एक्स मेंबर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बरसी के अवसर पर उनके सपुत्र गुरप्रीत सिंह खन्ना मेंबर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने वार्ड न.37 मलवीया नगर की संगत के लिए 11 बस और 7 कारो का काफिला ले के तकरीबन 600 की संगत को आगरा स्थित सिखो के 9 गुरु के इतिहासिक स्थान गुरुद्वारा गुरु के ताल के दर्शन करवाये व अपने पिता की आत्मा की शांती के लिए विशेष कीर्तन समागम करवा के अरदास करवाई।। खन्ना के इस सेवा भाव की संगत ने बहुत सरहाना की इलाके की संगत ने बताया की इतनी बड़ी गिनती मे आज तक कोई भी कमेटी मेंबर संगत को किसी भी गुरुद्वारा साहेब के दर्शन के लिए लेकर नही गए है ll संगत के अनुसार खन्ना अपने पिता की तरहा ही मानवता की सेवा के लिए हर समय तयार रहते है।।