महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता नियुक्त


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली

महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास (रामायणी) जी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तरफ से प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर सभी ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सभी अखाड़ों की सहमति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री व 13 अखाड़ों के देश के सभी संतो की तरफ से महाराज जी को अखिल भारतीय संतो का पक्ष रखने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का प्रवक्ता बनाया गया है । महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास जी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास महाराज और महामंत्री महंत रविंद्र पूरी जी महाराज , समस्त अखाड़ा परिषद व संत समाज का आभार व्यक्त किया । महंत नवल किशोर दास हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरे मन से करते रहे इसलिए अखाड़ा परिषद के कार्यों एवं उसकी नीतियों का प्रचार प्रसार तथा सोशल मीडिया समाचार पत्र एवं टीवी पर प्रवक्ता के तौर पर उन्हें अखाड़ों की बात रखने तथा समाज की कुरीतियों एवं विसंगतियों पर धार्मिक पक्ष रखने की जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। महंत नवल किशोर दास महान विद्वान एवं धर्म के ज्ञाता है जो अपने विचारों से समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे ।