विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली प्रान्त द्वारा हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर उत्सव







स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

अप्रैल 1 - विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली प्रान्त ने हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (अप्रैल 2) की पूर्व संध्या पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नयी दिल्ली पहाड़गंज के आराम बाग़ स्थित उदासीन आश्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदू नव वर्ष का पहला दिन, जिसे नव संवत्सर के नाम से जाना जाता है, चैत्र चंद्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा जिसे गुड़ी पड़वा भी कहा जाता है, 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा।

 इस अवसर पर में विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली द्वारा धरम रक्षा निधि में मुख्य योगदान देने वाले धर्म रक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।

श्री आलोक कुमार जी, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद जी का उद्बोधन रहा, आशीर्वचन पूज्य स्वामी राघवानंद जी ने दिया, अध्यक्षता श्री कपिल खन्ना, अध्यक्ष, दिल्ली प्रांत द्वारा की गई और संचालन प्रांत मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली श्री सुरेंद्र गुप्ता जी द्वारा किया गया।