डी ए डी न्यूज़ दिल्ली
बेटी बेमिसाल होती हैं। बेटी घर का अभिमान होती हैं। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया हैं 6 साल की नन्ही सृष्टि गुलाटी ने। फरीदाबाद हरियाणा की सृष्टि गुलाटी को विश्व महिला दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
दक्षता फाउंडेशन द्वारा आज महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी समाज सेविका के रूप में प्रसिद्ध हो रही है। डी.सी. मॉडल.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली यू.के.जी. कक्षा की छात्रा सृष्टि गुलाटी विलक्षण प्रतिभा की धनी है। इस नन्ही उम्र में इतनी प्रतिभा कम ही बच्चो में देखने को मिलती हैं। सृष्टि उन सभी के लिए एक उदाहरण हैं। प्रवेश मालिक ने कहा कि सृष्टि द्वारा छोटी उम्र में ही ऐसे संस्कार प्राप्त करना और समाज के अच्छे कार्यों के प्रति स सभी को जागरूक करना बहुत ही अच्छी बात है। विकास वशिष्ठ ने कहा कि बेटियां भी समाज को नई दिशा दिखाती हैं। मानव रचना विश्वविद्यालय के प्रांगण फरीदाबाद में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सृष्टि गुलाटी को उसकी बेमिसाल उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया। कई महिलाओं ओर डॉक्टरों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दक्षता फाउंडेशन से विकास वशिष्ठ, पंकज, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, उमेश अरोड़ा, प्रवेश मालिक, डॉ हेमंत अत्रि, विपुल गोयल, सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, आदि गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।