महान स्वतंत्रता सैनानी बाबू महावीर प्रसाद जैन की 25 वीं पुण्यतिथि पर माँ भारती रक्तवाहिनी के सहयोग से शहजादपुर गाँव के शिव मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में 47 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया । बाबू महावीर प्रसाद शांता चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष शांता जैन ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । शिविर में सी एम ओ जयकिशोर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व रक्तदाताओ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया व सँस्था को 102 वें रक्तदान शिविर की बधाईया दी । सँस्था ने सी एम ओ जयकिशोर का माला व तिंरँगा पटका पहना कर स्वागत किया गया । शिविर में डॉक्टर आदर्श शर्मा , ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर भानु शर्मा ,पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन , देवेंद्र गौतम , संजय बड़वासनिया , एडवोकेट देवेंद्र शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे । बहादुरगढ़ से समाज सेविका अंजू दहिया ने शिविर में पहुच कर रक्तदाताओ को बेज लगाए व उन्हें रक्तदान करते रहने के लिए प्रेरित किया । शिविर का आयोजन सँस्था के कार्यकारिणी सदस्य सोमप्रकाश पंडित ने करवाया जिनका सहयोग सरपंच बिजेन्द्र , रेडक्रोस डी टी ओ संजय शर्मा , पूर्व प्रधान दीपक शर्मा , डॉक्टर संजय गौतम ,रामेश्वर ने किया । शिव मंदिर समिति से अध्यक्ष सन्नी वर्मा ,व प्रवीन शर्मा ने आयोजन में सहयोग किया । साथ ही सँस्था अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा , प्रेम गौतम , सोनू कुमाशपुर , आनंद कुमार , राहुल गुलिया , संजीव भारद्वाज , महाबीर कुहाड़ , सतपाल अहलावत , मनजीत दहिया मौजूद रहे ।
शहजादपुर गाँव मे 47 युनिट रक्तदान
सिमरन कनौजिया नई दिल्ली