बिहार राज्य के तीन युवाओं ने मिलकर एक पब्लिकेशन की शुरुआत की जिसका नाम "द ड्रास्टिक चेंज" पब्लिकेशन है। इस पब्लिकेशन की शुरुआत कुछ महीनों पहले की गई है, इस पब्लिकेशन की शुरुआत करने की प्रेरणा यह थी की वे लेखक जो लिखने में रुचि रखते हैं, उन्हे एक सुंदर स्थान प्रदान हो जिससे की वो अपनी प्रतिभा में निखार ला सके।
इन तीन युवाओं सुभाष झा जो की पब्लिकेशन के सी ई ओ एवं संस्थापक हैं, संध्या शर्मा जो की पब्लिकेशन की संस्थापक हैं, सुमित झा जो की पब्लिकेशन के सह-संस्थापक हैं इन्होंने मिलकर इस पब्लिकेशन की शुरुआत की। आज तक इस पब्लिकेशन ने लगभग 50 से ज्यादा किताबें प्रकाशित करा चुकी हैं। इन्होंने लगभग 5000 से ज्यादा किताबों की प्रति अपने टी डी सी स्टोर, फ्लिपकार्ट एवं एमेजॉन के माध्यम से बेचा है। इस पब्लिकेशन का कहना है की इनके पास 1000 से ज्यादा लेखक ऐसे हैं जो इनके साथ कार्य करने को सदैव मौजूद रहते हैं। यह पब्लिकेशन ना तो सिर्फ प्रकाशन का काम करती है बल्कि नए प्रकाशकों को प्रकाशन सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है।
यह पब्लिकेशन उच्च स्तर की प्रकाशन सुविधाएं मुहैया कराती है जो की संकलकों, लेखकों एवं नए उभरते लेखकों के लिए मददगार साबित होता है। इनके द्वारा प्रकशित की जाने वाली पुस्तकों की गुणवत्ता काफी रोचक होती हैं।
अच्छी सुविधा, काम में गुणवत्ता एवं इन युवाओं की बेहतर सोच ने इस पब्लिकेशन को इस स्तर तक ऊंचा उठाया है।