मनोज मणि नई दिल्ली
महरौली जिला भाजपा के लोकप्रिय कर्मठ युवा जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर महरौली जिला लीगल सेल के उपाध्यक्ष एडवोकेट हरिचंद जाखड़ ने भी जिला अध्यक्ष को फूल का गुलदस्ता देकर तथा शाल पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । श्री जाखड़ ने कहा की मृदुभाषी एवं भाजपा के एक समर्पित सिपाही के रूप में श्री महलावत ने अपनी जो पहचान बनाई है वह काबिले तारीफ है । एडवोकेट जाखड़ ने कहा श्री महलावत दीर्घायु हो तथा स्वस्थ रहें तभी पार्टी को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं । आज भाजपा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर श्री महलावत ने जिस तरह से समाज के हर जरूरतमंदों की सेवा की वह एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज महरौली जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ा है इसके पीछे सिर्फ यही कारण है कि हमारे लोकप्रिय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री महलावत ने दिन रात मेहनत कर पार्टी को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है। श्री जाखड़ ने कहा की जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत जहां एक अनुभवी नेता है वही इमानदार मेहनती भाजपा के सच्चे सिपाही भी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान एवं प्यार देकर पार्टी को एक छत के नीचे लाने का बेहतर प्रयास किया है यह एक सराहनीय प्रयास है।