स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा ने सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया। इसको लेकर देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आनंद विहार में नमो क्विज का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री सुमित यादव, शाहदरा जिला व आनंद विहार मंडल अध्यक्ष हितेश आर्य व उनकी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रहें। कार्यकम में मोदी जी की दीर्घ आयु व देश में कोरोना पर विजय प्राप्ति के लिए सर्वप्रथम हवन किया गया। उसके पश्चात पतंजलि पीठ के बच्चो द्वारा योग कला करके दिखाई गई इसके पश्चात सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया व आखिर में 2000 प्रतियोगियों को उपहार वितरण किये गए । सभी के सहयोग के लिए राहुल जैन सह कार्यलय मंत्री ने अभिनंदन किया ।