राजा हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में स्थानीय विधायक द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली

नरेला के आम आदमी पार्टी विधायक शरद चौहान द्वारा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल  में चार ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री प्रतिनिधि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला नगेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 800 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा जो आपातकालीन स्थिति में काफी महत्वपूर्ण है । कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन को लेकर पूरे दिल्ली में हाहाकार मचा था और लोग दर-दर ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे। वह काफी भयावह स्थिति थी उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति फिर ना आए और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए विधायक शरद चौहान द्वारा चार ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन और विधायक शरद चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने हर वादे को समय पर पूरा करती है। ऑक्सीजन प्लांट का भी वादा मैंने क्षेत्रवासियों से किया था और उसका समय पर उद्घाटन कर अस्पताल को समर्पित कर दिया है । क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और अगर कोरोना की तीसरी लहर भी आती है तो भी इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।