संजय शर्मा नागदा खाचरोद
नागदा नगर में स्थित पालिया रोड बी फोर टेलर के पीछे स्थित गंदे नाले के समीप एक युवक की लाश देख ने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि यह सूचना जंगल में आग की तरह फैली जिसकी सूचना मंडी थाना प्रभारी को मिले मंडी थाना प्रभारी श्याम चरण शर्मा के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मौका स्थल पर पहुंचे और संबंधित मृतक युवा के कारणो से संबंधित जांच प्रारंभ की तो मृतक युवक का नाम राम पिता ताराचंद उम्र 22 वर्ष जाति धोबी निवासी पटेल गली पालिया रोड के रूप में हुई। क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को तीन-चार दिन पूर्व इसी और घूमते हुए देखा गया था परंतु किस कारणों से युवक की हत्या या मृत्यु हुई है इन कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है इधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है फिलहाल स्थानीय पुलिस ने पंचनामा बनाकर के मृतक युवक की लाश को शासकीय अस्पताल नागदा में पीएम हेतु भेज दिया है और संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है यदि मृतक के परिजनों के द्वारा बताई गई आशंका सिद्ध होती है तो बड़ी शीघ्र एवं गंभीरता से मामले को लेकर के अज्ञात आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे थाना प्रभारी नागदा क्योंकि जब से नागदा थाना प्रभारी श्याम चरण शर्मा के द्वारा पदभार संभाला गया है जब से लेकर के ऐसे बहुत से मामले को थाना प्रभारी के द्वारा चुटकियों में सुलझा लिया गया है शीघ्र ही इस मामले का भी खुलासा थाना प्रभारी के द्वारा किया जावेगा