सिमरन कनौजिया नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसे भाजपा जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी द्वारा सम्बोधित किया गया । संगोष्ठी में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह, डा. प्रांजल त्रिपाठी, डॉ जेपी पांडे, अजय सिंह, अजय मिश्रा, ओम प्रकाश त्रिपाठी, शिव कुमार द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, सौरभ आदि ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर अपना अपना पक्ष रखा । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हम सभी का दायित्व बनता है कि आत्मनिर्भर भारत को मन में रखते हुए बलरामपुर को आगे ले जाये । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि देश का समाज का विकास तब तक नहीं होगा जब तक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास नहीं होता है ।
जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने कहा कि जब भारत आत्मनिर्भरता की बात करता है तो वह आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता भारत की संस्कृति दुनिया को एक परिवार के रूप में मानती है भारत की प्रगति में हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है दुनिया को भरोसा है कि संपूर्ण मानवता के विकास में भारत का काफी योगदान है उन्होंने कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें साधना एवं तपस्या करने की जरूरत है आज मेक इन इंडिया एक नारा नहीं साकार होती सच्चाई है संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस', जय प्रकाश सिंह, हरिश्चंद्र गोयल, हरिशरण बहादुर सिंह, डा. प्रांजल त्रिपाठी, डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, डॉ जेपी पांडे, डॉ तुलशीश दूबे, भारत नरेश सिंह, अमरनाथ शुक्ला, गुलाब चंद्र पााठक, अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन, उमाशकर त्रिपाठी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों एवं विभागों के संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहे ।