डी ए डी न्यूज़ नई दिल्ली
अमरपुर काशी बिलारी विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण में छात्राओं ने सिर पर केसरिया पगड़ी बांधकर केसरिया दुपट्टा धारण कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रानी पद्मावती रानी अहिल्याबाई होलकर मां दुर्गा मां काली भवानी के रूप में हाथों में तलवार धारण कर किसी भी बहन बेटी के ऊपर कुदृष्टि डालने वाले के लिए हर मुकाबले का डटकर सामना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं इस अवसर पर गो पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्याम आचार्य जी महाराज राष्ट्रीय गौ रक्षक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक तथा राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज बाजपेई जी एवं मेरठ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र मिशन शक्ति प्रमुख श्रीमती मीनू यादव ने मिशन शक्ति की छात्राओं को भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया पूज्य महाराज जी ने अपने आशीर्वचन में छात्राओं को संस्कारवान अनुशासित चरित्रवान एवं अपने माता पिता पूरे परिवार की सेवा भाव रहे बेटियां दो कुलों की दीपक होते हैं इनसे माता पिता को बहुत उम्मीदें होती हैं मन लगाकर परिश्रम से पढ़ाई करें अपने विद्यालय एवं गुरुजनों का नाम रोशन करें नारी सशक्तिकरण नारी स्वावलंबन नारी सम्मान नारी शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करनी है परिवारों को नशा से दूर रखें स्वच्छता का विशेष ध्यान दें जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण गौ सेवा गौ संरक्षण एवं घरों में गौ ग्रास अथवा गौ माता के लिए गुल्लक रखकर गो अंशदान एकत्रित करके गौशालाओं में भेंट करें जिससे कि गौ माता को हरा चारा खल चोकर गुड इत्यादि खाने को मिल सकें और हमारा पूरा परिवार उनके आशीर्वाद से सुख समृद्धि प्राप्त कर सके कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने महाराज जी को भी सम्मानित किया सभी ने भारत माता की जय गौ माता की जय का जय घोष भी किया कार्यक्रम में विजेंद्र वर्मा निर्मल प्रजापति राकेश कुमार जसराम सागर ऋषि पाल सिंह विनोद कुमार यादव किशन कश्यप पुष्पेंद्र यादव पद मेंद्र यादव कुमारी पूजा कुमारी निशा कुमारी राजवती एवं शिवानी सैनी ने भाग लिया मिशन शक्ति की छात्राओं में कुमारी दिव्यांशी सैनी आंचल सैनी कुमारी कामिनी सैनी कुमकुम सैनी कुमारी अनम सैफी कोमल राघव ने भाग लिया