दूसरों की भूख और प्यास के बारे में सोचना मानवीता है -डॉ एमपी सिंह


 स्वातंत्र सिंह भुल्लर,नई दिल्ली
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने अपनी नेक कमाई में से लेबर चौक पर काम की तलाश में आने वाले मजदूरों को सप्रेम भोजन कराया तथा कोरोना से बचने के टिप्स भी दिए और अभावों में कैसे हम बेहतर जीवन जी सकते हैं उस पर भी प्रकाश डाला डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें धैर्य रखना चाहिए कई बार भोजन की उपलब्धता नहीं हो पाती है और जेब में पैसे भी नहीं होते हैं उस समय पर गुड़ की डली खाकर पानी पी कर भी कुछ समय गुजारा जा सकता है या आलू की चटनी मैं तेज मिर्च डालकर एक रोटी के साथ खाने से अधिकतम पानी पिया जाता है जिससे कुछ पल के लिए आराम मिल जाता है परमात्मा कभी किसी को भूखा नहीं रहने देता कोई ना कोई दातार भोजन आदि की व्यवस्था कर ही देता है लेकिन हमें स्वयं भी प्रयत्न करने चाहिए हमें दूसरों के आधार पर जीना नहीं चाहिए दूसरों से भोजन को हमें अपनी आदत नहीं बनानी चाहिए क्योंकि फिर शरीर में निकम्मा पर आ जाता है  हमें मेहनत मजदूरी करके ही अपने बच्चों को  भोजन खिलाना चाहिए इस कड़ी में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों को घर पर ही भोजन उपलब्ध करा रहे हैं तथा किचन का कार्य संस्था के संस्थापक हिरदेश कुमार की पत्नी और बच्चों ने संभाल रखा है आज डॉ  एमपी सिंह ने ढाई सौ फूड पैकेट विभिन्न चौक चौराहों पर मजदूरों को बांटे हिरदेश कुमार ने बताया की 3 मई से अब तक लगभग 2700 फूड पैकेट संस्था के पदाधिकारी बांट चुके हैं संस्था के सदस्य सुदर्शन ने अपनी तरफ से 500 मास्क और 300 सैनिटाइजर भी वितरित किए हैं संस्था के सदस्य प्रवीण गुलाटी ने अपनी नेक कमाई से 3 ऑक्सीमीटर तथा कुछ दवाइयां कोरोना से संक्रमित मरीजों को प्रदान की है डॉ एमपी सिंह के सुपुत्र सचिन कुमार इवेंट मैनेजर  ने अपनी तरफ से विटामिन सी पेरासिटामोल मॉन्टेयर मास्क तथा सैनिटाइजर समय-समय पर जरूरत के अनुसार जरूरतमंदों तक पहुंचा कर आशीर्वाद प्राप्त किया हैं और भविष्य में भी यह मदद का कार्य संस्था के द्वारा चलता रहेगा इस नेक और पुनीत कार्य के लिए अखिल भारतीय मानव कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने सभी संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि अपनी सुरक्षा में ही सभी की सुरक्षा है सरकार के दिशा-निर्देशों की फालना करें सामाजिक दूरी को बनाए रखें मास्क अवश्य पहने भीड़ का हिस्सा ना बने