स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन जी को पत्र देकर, कोविड 19 की संभावित वैक्सीन , पहले चरण में ही मीडियाकर्मियों को उपलब्ध करवाने की मांग की है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार उपाध्याय की तरफ से एक पत्र डॉ हर्ष वर्धन जी को भेजा गया है ।
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, देश के पत्रकारो का शीर्ष संगठन है, जो भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस से सम्बद्ध है। कोविड 19 महामारी के दौरान यूनियन ने मीडियाकर्मियों के बीच कई कार्य किये व कई जरूरतमंद साथियो को सहायता भी उपलब्ध करवायी है ।
यूनियन ने लगातार केंद्र व राज्य सरकारों से मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग कर रही है। पर इस मांग को अनसुना कर दिया गया, पर कई राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी से शहीद होने वाले पत्रकारो को अलग अलग आर्थिक सहयोग देने की घोषणाये की है, जो सराहनीय कार्य है। जल्द ही कोविड 19 की वैक्सीन आ रही है, जो पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों व सफाईकर्मियों को लगायी जाएगी। इस घोषणा का स्वागत करते हुए यूनियन ने मांग की कि कोविड 19 की वैक्सीन पहले चरण में मीडियाकर्मियों को भी लगायी जाए। कोरोना महामारी के कारण रोजाना पत्रकार शहीद हो रहे है।दिनभर मीडियाकर्मी कोरोना महामारी से जुड़ी रिपोर्टिंग करके सरकार को उसके इंतजामो में नाकामियों के बारे में खबरों के जरिये सूचित कर रहे है। रिपोर्टिंग के दौरान ही कई पत्रकार कोविड 19 का शिकार होकर अपनी जान से हाथ धो बैठे है। इसे गंभीरता से लेते हुए मांग किया गया कि कोविड 19 की संभावित वैक्सीन पहले चरण में ही मीडियाकर्मियों को लगायी जाए। आशा है आप इसपर गंभीरता से विचार करेंगे।