सुपर 30 के संस्थापक आंनद कुमार डूडा के पेज पर जल्द करेगे संवाद 


सपना वर्मा नई दिल्ली


सुपर 30 के संस्थापक आंनद कुमार डूडा के पेज पर जल्द करेगे संवाद 
* डूडा के संस्थापक रामानंद शर्मा से दिल्ली और दिल्ली न्यूज़  की खास बातचीत 
* 28 जून 3:30 बजे डूडा के फ़ेसबुक पेज पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार करेगे संवाद 
* सर्व शिक्षा : एक स्वपन के तहत वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को जानने का मौका साथ ही जाने सुपर 30 के कुछ अनदेखे और अनसुने पहलू 


डूडा ( दिल्ली विश्वविद्यालय वाद- विवाद संघ) 28 जून को 3:30 अपने फ़ेसबुक पेज के जरिए कई छात्र- छात्राओं की प्रेरणा सुपर 30 के आनंद कुमार को लाइव सुनने का सुनहरा अवसर दे रहा है ।


दिल्ली विश्वविद्यालय वाद विवाद संघ के संस्थापक रामानंद शर्मा से दिल्ली और दिल्ली न्यूज़ की हुई बातचीत में उन्होनें बताया की दिल्ली विश्वविद्यालय वाद विवाद संघ का मकसद दिल्ली विश्वविद्यालय की वाद विवाद की पुरानी परंपरा को बरकरार रखना और प्रत्येक छात्र- छात्राओं को एक मंच देना है । हमारा मकसद संवाद शुरु करना है जिसके के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय वाद- विवाद संघ की शुरुआत हुई है । रामानंद बताते है हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने और अनदेखे पहलूओ पर और वर्तमान शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी बातें सर्व शिक्षा: एक स्वपन के तहत जानने का मौका मिलेगा । सुपर 30 संस्थापक आनंद कुमार डूडा के पेज पर लाइव संवाद करेंगे । आपको बता दे की हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर सुपर 30 फिल्म आई थी । विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन में संघर्ष करते रहने की प्रेरणा इस फिल्म के जरिए छात्र- छात्राओं के सामने आई । साथ ही कई सवाल जहन में भी छोड़ गई की आईआईटी जैसी परीक्षा में सुपर 30 से पूरे 30 विद्यार्थी का चयन होना किसी सपने से कम नहीं है । खैर प्रतिभा हो तो कुछ भी कठिन नही है ।