श्री देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर में महंत मिथिलेश नाथ योगी को अंग वस्त्र किया


सिमरन कनौजिया नई दिल्ली 


 श्री देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर में महंत मिथिलेश नाथ योगी को अंग वस्त्र एवं 400 सैनिटाइजर, 1000 मास्क भेंट किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू,शिवम मिश्रा, गौरव मिश्रा,सोहन मिश्रा द्वारा वितरित किया।श्री महादेव झारखंडी साईनाथ दरबार ट्रस्ट एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मंदिरों के पुजारियों एवं मस्जिदों के इमामों की सुध ली है सहयोगियों को मंदिर मस्जिद भेजकर राशन किट मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराई जा रही है।लॉक डाउन से अब तक 60,000 लोगों के भूख मिटाने का लक्ष्य पूर्ण कर चुके है ।
लॉकडाउन के बाद 30 मार्च से लगातार 35 दिन तक आमजन को बालाजी रेस्टोरेंट अजय कैटर्स द्वारा निर्मित प्रतिदिन 500/600 कुल 21000 लंच पैकेट, 3500 खाद्यान्न पैकेट,5000 मास्क, 5000 सैनिटाइजर, तथा बहादुरपुर बॉर्डर पर 5 दिन 24 घंटे भोजन पानी 20000 लोगों को वितरित कर चुके हैं और पानी बिस्कुट का वितरण 24 घंटे जारी है कर्मयोगी पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों,आशा बहूओ मीडिया कर्मियों एनसीसी कैडेटों तथा सीमा पर लगे स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिसकर्मियों को पानी,बिस्कुट,सैनिटाइजर,मास्क साबुन देकर संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहे हैं और सम्मानित किया अब तक 21000 हजार लोगों को लंच पैकेट व 3500 राशन किट 5000 सैनिटाइजर 5000 मास्क तथा बॉर्डर पर 20000 लोगों को भोजन और पानी वितरण कर एक नजीर बना चुके हैं। नगर के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सामाजिक एवं धार्मिक सेवा में हमेशा आगे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठा लिया है व्यवस्थापक शिवम मिश्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए अब तक बलरामपुर,तुलसीपुर क्षेत्र में करीब 3500 लोगों को राशन किट उपलब्ध करा चुके है।समाचार पत्र वितरित करने वाले 70 कर्मियों को राशन के लंचपैकेट मास्क सैनिटाइ जर उपलब्ध कराया है लॉकडाउन के कारण लखनऊ से ही धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने समाजसेवा की कमान सम्हाल रखी है। उनके शुभचिंतकों द्वारा काम को अंजाम दिया जा रहा है घर पर अलग-अलग सामाजिक दूरी बनाकर वितरित करने हेतु पैकेट दिया जाता है



भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने बताया कि पुनीत कार्य के लिए साईं दरबार के निर्माता एवं एसएससी ग्रुप आफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का आभार व्यक्त करते हुए डीपी सिंह बैस ने कहा कि आप सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है करोड़ों की लागत से महादेव मंदिर झारखंडी में साईं दरबार की स्थापना,मथुरा बाजार में सैकड़ों वर्ष पुराना शिव जी मंदिर को करीब 25 लाख द्वारा जीर्णोद्धार कराया जाना, महादेव मंदिर झारखंडी को सीसी कैमरे से लैस करना,नगर कोतवाली में मंदिर का जीर्णोद्धार कराना,बनवासी छात्रावास के छात्रों को कंबल,छात्रावास में गिरिल लगवाना,आवश्यकता की वस्तुएं के लिए ध्यान रखना और इस संकट की घड़ी में 500/600 लोगों को 35 का भोजन कराना सराहनीय कार्य है।ऐसे कार्यों में हर संभव सहयोग करने के लिए सदस्यों द्वारा पहलवारा, भगवतीगंज,नौशहरा अलीजान पुरवा, चिकनी,पूरब टोला,खलवा झंझरा टेढ़ी बाजार पुरैनिया तालाब,गदुरहवा नई बस्ती तथा पीपल तिराहा,सिविल लाइन,वीर विनय चौराहा,बड़े पुल,घोसी मोहल्ला एमपीपी इंटर कॉलेज के सामने,संतोषी माता मंदिर,बलरामपुर होटल के पास बस स्टॉप पर राहगीरों को फुटपाथ पर झोपड़ी, मजदूरों को कुल 21000 पैकेट वितरित करने में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,भाजपा जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी,झूमा सिंह,सुरेश गुप्ता सभासद राघवेंद्र कान सिंह मंटू,विनोद गिरी,रवि मिश्रा,सुभाष पाठक,अंशु मिश्रा,करुणेश सिंह कुक्कू,रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर,रजनीश कुमार सिंह,शिवम मिश्रा,डॉ तुलसीश दुबे,गौरव मिश्रा,अंकित त्रिपाठी,सोहन मिश्रा,अजय मिश्रा,निशांत सिंह,अनिल सिंह मामा,मनीष सिंह,अटल शर्मा,गोविंद सिंह तथा तुलसीपुर में श्यामू सिंह,शैलेंद्र प्रताप सिंह अनिल शर्मा,सोनू सिंह,सुजीत सिंह सब्बू,विक्की कसौधन नितेश सिंह वर्मा,परशुराम वर्मा,लकी चौरसिया आदि लोगों ने वितरित करने में सहयोग किया जा रहा है।