सूरजकुंड मेले के गिफ्ट व एंट्री पास हड़पने के आरोप ,कठघरे में खड़ा हुआ लोकसंपर्क विभाग, मेेले में धरना देंगे पत्रकार


हृदयेश सिंह फरीदाबाद   


सूरजकुंड मेले को लेकर जिला लोक संपर्क विभाग की कार्यप्रणाली से शहर के पत्रकार खासे नाराज हैं। इस मेले में पहली बार उक्त विभाग के नाकारापन की तस्वीर उभरकर सामने आई है। लोकसंपर्क विभाग के अधिकारी मेले में पत्रकारों के लिए टूरिज्म विभाग से मिले सम्मान  स्वरूप उपहार एवं एंट्री पास के बंटवारे को लेकर कठघरे में खड़े हो गए हैं। कई पत्रकारों का आरोप है कि लोकसंपर्क विभाग के अधिकारियों की भूमिका पत्रकारों के गिफ्ट एवं एंट्री पास को लेकर संदेह के घेरे में है। कई पत्रकारों ने बताया कि विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी पत्रकारों के लिए आए गिफ्ट व एंट्री पास को हड़पने की मंशा पाले हुए हैं। यही वजह है कि मेले के उद्घाटन के बाद से लेकर आज तक सभी पत्रकारों को उनके गिफ्ट व एंट्री पास नहीं पहुंचाए गए हैं। पत्रकारों का आरोप है कि विभाग का एक अधिकारी अपनी मर्जी से एंट्री पास बांट रहा है । कई पत्रकारों ने बताया कि विभाग के जिस अधिकारी को एंट्री पास बांटने की जिम्मेदारी दी गई है, वह इसमें भी पक्षपात रवैया अपनाए हुए है। पत्रकारों को दिए जाने वाले एंट्री पास के लिए संजय कुमार नाम का एक अधिकारी खूब चक्कर लगवा रहा है। कुछ पत्रकारों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनसे पंद्रह पास के हस्ताक्षर करवाकर मात्र दो पास दिए जा रहे हैं। जब संबंधित पत्रकार ने एतराज जताया तो उसे गोलमोल जवाब देकर चलता कर दिया गया। इस प्रकार से पत्रकारों को उक्त अधिकारी जमकर परेशान कर रहा है। बताया गया है कि टूरिज्म विभाग ने हरियाणा सरकार की तरफ से मेले के शुभारंभ पर पत्रकारों के लिए लोकसंपर्क विभाग को 400 उपहार दिए है। पंरतु यह उपहार भी सभी पत्रकारों को नहीं पहुंचाए जा रहे। उपहार  बांटने के लिए गाड़ी ना होने का बहाना करके पत्रकारों को टरकाया जा रहा है। आरोप है कि लोकसंपर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस सामान को हड़पने के चक्कर में हैं। इसी प्रकार से मेले के थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश की ओर से भी पत्रकारों को उपहार दिए जा रहे हैं।


 



करीब 250 उपहार रखे हुए हैं, मगर लोकसंपर्क विभाग के अधिकारी यह उपहार उठाने में आनकानी कर रहे हैं, ताकि मेले के अंतिम दिनों में यह उपहार लेकर बाद में उनकी बंदरबांट कर ली जाए। बहाना यह बनाया जा रहा है कि 250 उपहार  कम पड़ेंगे, इसलिए वह उन्हें नहीं उठा रहे। बता दें कि इस बार सूरजकुंड मेले को लेकर लोकसंपर्क विभाग के अधिकारी लापरवाही दिखाकर हरियाणा सरकार की जमकर फजीहत करवा रहे हैं। विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज पत्रकार इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, लोकसंपर्क  विभाग के महानिदेशक एवं जिला उपायुक्त को लिखित तौर पर शिकायत देंगे। यह पत्रकार सूरजकुंड मेले में धरना देने की योजना भी बना रहे हैं। पत्रकारों का मानना है कि ऐसे अधिकारियों की वजह से ही हरियाणा सरकार को खासा नुक्सान उठाना पड़ रहा है। जबकि इस विभाग की गठन पत्रकारों को सहूलियत प्रदान करने एवं सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करने केलिए किया गया है। मगर फरीदाबाद में यह विभाग पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है।