डीएडी न्यूज़ नई दिल्ली
नागदा के जबरन कॉलोनी में बी एस एन एल टावर के पास टापरी में रहने वाली धामि बाई को उसके ही बेटे ने लाठी और डंडे से मार कर घर से निकाल दिया और धामी बाई की पीठ पर इतने जख्म कर दिए उससे चला भी नही जा रहा और इस कलयुगी बेटे ने हाथ और पैरों में पहने चांदी के कड़े भी निकाल कर बेच दिए माँ को पिटता रहा मा मार खाती रही कारण बस एक यहिं था कि अगर वो घर से चली जायगी तो उसका वो नालायक बेटा उसका वो सपनो का आशियाना जो उसके पति और उसने बनाया था इसी कारण से वह वृद्ध आश्रम जाने में हिचकिचाती रही अब सवाल ये उठता हैं कि क्या इसीलिए अपनी अंगुली पकड़ कर चलना शिखाती हैं ताकि एक दिन उसका वही बेटा बुढ़ापे में उसको डंडों से मारे और लात मारकर घर से निकाल दे हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने इंसानियत की मिसाल देते हुए इस वृद्ध महिला को ऑटो कर कर ऑस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया हैं और महिला का इलाज करवाया पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ धारा 155 के तहत उसे जेल भेज दिया
धामि बाई को उसके ही बेटे ने लाठी और डंडे से मार मार कर घर से निकाला