डीएडी न्यूज़ नई दिल्ली
"हरियाणा की शाम अटल के नाम" से 19 जनवरी 2020 रविवार के दिन "अटल जयंती सम्मान समारोह" का आयोजन होने जा रहा है । यह आयोजन आर्यन एम फ़िल्म प्रोडक्शन के सौजन्य से होने जा रहा है.आर्यन मिश्रा आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर हैं.राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय प्रचारक ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित कई पदों पर विराजमान है. आर्यन मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम अटल जी को पूर्ण रूप से सम्मान देने एवं उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाना एवं जन जन तक उनकी खासियत को बताना भारत रत्न कई वर्षों में एक होता है.उनके विचारों को एवं उन्हें अपना आज का युवा आदर्श माने कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों देश हित और समाज हित के लिए विशेष कार्य करने वाले लोगों को जैसे कि पत्रकार, चिकित्सक, खिलाड़ी, वकील, पुलिस, समाजसेवी, लेखक , अभिनेता एवं अभिनेत्रियों को सम्मानित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में इसमें श्री सन्देश यादव जी ( अध्यक्ष-भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन), श्री गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी जी (अध्यक्ष - राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ) , श्री अरविंद शर्मा जी ( मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट बीजेपी नेता) मुख्य अतिथि बतौर शिरकत करेंगे । इस कार्यक्रम में माननीय बलराज कुंडू जी विधायक महम से बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे एवं नीतू सिंह मिस इंडिया 2019 मान्या पाठक फिल्म अभिनेत्री सुमित चावला फिल्म डायरेक्टर मनस्वी त्यागी बाल कलाकार कत्थक डांसर एवं आदि अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे । कार्यक्रम हेतु हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों की प्रोफाइल मंगवाई थी जिन्होंने समाज के किसी भी क्षेत्र में अपनी मजबूती से समाज हेतु कोई कार्य किया हो । हमारे पास 500+ प्रोफाइल आ चुकी है । हमने नॉमिनेशन भेजने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 रखी थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुमेर सिंह आर्य संस्थान का ऐसा सपना जोकि स्कूल व कॉलेज बनाना है जिसमें झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को कपड़ा, शिक्षा व संस्कार फ्री में दिए जाएं ताकि सभी बच्चें पढ़ सकें व एक अच्छे भारत व समाज का निर्माण हो सकें । यह कार्यक्रम 19 जनवरी 2020 को रोहतक जिले के "जिला विकास भवन" में होना तय हुआ है । यह जानकारी आर्यन मिश्रा जी ने दी है ।