नंदकिशोर बैरवा,नई दिल्ली
26 जनवरी 20 20 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय 26 जनवरी कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रभाती लाल बैरवा डिवीजन वार्डन जयपुर शहर को सेवा पदक मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित करने के बाद रामगंज चौपड़ पर जयपुर पुलिस कमिश्नर श्री आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं जिला कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम द्वारा सार्वजनिक सम्मान किया गया सम्मान में धर्मगुरु श्री सियाराम दास जी एवं नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया बैरवा द्वारा शांति समिति मैं 1990 एवं सिविल डिफेंस में वर्ष 1971 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं