नंदकिशोर बैरवा,नई दिल्ली
अंबेडकर नगर विधान सभा में पार्कों की कमी नहीं है परंतु यहां के पार्कों की स्थिति काफी खराब है। इन पार्कों में आवारा पशु एव असामाजिक तत्वों का दखल है इसलिए आम आदमी पार्कों में जाने से कतराते हैं इसका संज्ञान लेते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर सुनीता कांगड़ा नें वार्ड संख्या 74,79 एवं 80 एस का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और पार्कों की स्थिति सुधारने का सख्त निर्देश दिया ।इस अवसर पर निगम के सभी संवधित अधिकारि भी उपस्थित थे।
मेंयर सुनीता कांगड़ा ने कहां की इन पार्कों में सभी तरह की सुविधाएं शीघ्र बहाल कर दिया जाएगा। अधिकारियों को इस संर्दभ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।तथा इस संवंध में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि इन पार्कों में जव सभी तरह की सुविधाएं बहाल हो जाएंगी तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।