उज्जैन आगर सड़क पर फिर हादसा


  नागु वर्मा उज्जैन घोंसला 


मंगलवार सुबह 6:00 बजे उज्जैन आगर रोड स्थित राजपूताना ढाबा के पास में एक कंटेनर पलटी खा गया l उल्लेखनीय है कि आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं एक वजह तो यह है कि सड़क की चौड़ाई बेहद कम है वहीं दूसरी तरफ सड़क के साइड में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं l जिसकी वजह से यहां वाहन चालक अपना संतुलन खो रहे हैं लेकिन प्रशासन इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है l मंगलवार सुबह हुए हादसे में गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ हालांकि कंटेनर में भरा 34 टन टाइल्स पूरी तरीके से टुकड़ों टुकड़ों में बट गया l