स्नेह देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित


नागु वर्मा उज्जैन


 उज्जैन नागदा लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना एवं बौद्धिक दिव्यान्गों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह  को  दिव्यान्गजनो के लिए सतत कार्य करने पर देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मनित किया गया । संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि विश्व दिव्यांग जन दिवस ३ दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने स्नेह की निदेशक डॉक्टर नैना क्रिश्चयन मचार को प्रशस्ति पत्र एवम् दो लाख रुपए की सम्मान निधि से सम्मानित किया ।  देश भर की 300 से अधिक संस्थाओं में स्नेह को यह पुरुस्कार मिला है |  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ थावरचंद गेहलोत, राज्य मंत्रीगण कृष्णपाल गुर्जर, रामदास आठवले, रतनलाल कटारिया, दिव्यांग जन विभाग की सचिव शकुंतला गेमलीन एवम् उप महानिदेशक किशोर बाबूराव सोंवर्णे मंचासीन थे ।  इस अवसर पर पुरुस्कार विजाताओ को राष्ट्रपति भवन में  महामहिम राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद द्वारा भी मुलाकात कर उन्हें बधाई प्रेषित की ।


    शहर के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली स्नेह की इस उपलब्द्धि पर समारोह में शिरकत करने विनय राज शर्मा,  अजय गरवाल, सतीश बजाज , अशोक बिसानी,  घनश्याम राठी, कमलेश नागदा, कृष्णकांत गुप्ता, राकेश डाबी, शरद जैन, मनीष चपलोत , मनीष धाकड़ , महेश चन्द्र राठौर, चन्दन सिंह, प्रेमसिंह मचार, हेनरी मचार, रजनीश जायसवाल, हर्षद केला, धीरज वाधवा आदि भी उपस्थित थे।