नागु वर्मा उज्जैन/संजय शर्मा
नागदा में एक महिला ने षादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण उपरांत विवाह से मना करने वाले युवक पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में नागदा बिरलाग्राम क्षेत्र के अंतर्गत आते ग्राम पिपलोद बागला में रहने वाली कविता ( परिवर्तित नाम) को शादी का झांसा देकर कर दुष्कर्म एक युवक ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए । जब पीड़िता गर्भवती हो गयी, तब उसने उससे विवाह करने से मना कर दिया। बिरलाग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का मेडिकल करवाया और कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया हैं।
शादी का झांसा देकर युवक ने किया महिला का शोषण