-अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने दी हार्दिक बधाई
नागु वर्मा उज्जैन
फरीदाबाद नेपाल में 13 वें साउथ एशियन गेम्स में बल्लबगढ़ की छात्रा राधा भाटी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर फरीदाबाद का नाम पूरे देश में रोशन किया है। राधा भाटी बल्लबगढ़ की चावला कालोनी में रहने वाले शिव कुमार भाटी की पुत्री हैं। राधा भाटी के घर लौटने पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधकारियों सहित ट्रैफिक पुलिस के हीरो वीरेंद्र बल्हारा ने उनका स्वागत किया । इस मौके पर वीरेंद्र बल्हारा ने कहा कि चावला कालोनी की बिटिया इस मुकाम तक पहुँच गई, इससे हम सब बहुत खुश हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि एक न एक दिन ये बेटी स्वर्ण पदक जीत फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेगी। ट्रस्ट की राष्टीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने कहा कि हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से जो भी हो सकेगा, वो हम बिटिया के लिए जरूर करेंगे व महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि हम ट्रस्ट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रयास कर के गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रयास को सफल बनाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर चावला कालोनी में अन्य लोगों ने भी राधा भाटी का स्वागत करते हुए उनका हैसला बढ़ाया।
इस मौके पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, राष्टीय महामंत्री हृदयेश सिंह, राष्टीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, राष्ट्रीय सचिव सुस्मिता भौमिक ,राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नीलम तेवतिया, प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी ,मनीषा देवी , बेबी देवी , ट्रस्टी विमलेश देवी, पूनम चैधरी, पदम सिंह, सुबोध कुमार साह , गगन शर्मा, अंकिता शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह करण बीर सिंह, सतपाल सिंह, दिनेश प्रशाद सिंह , शिव शंकर राय , राजन कुमार, वशिष्ठ प्रशाद सिंह व अन्य बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।