हरदेश बल्लमगढ़ ए
हरदेश बल्लमगढ़
फरीदाबाद के सन्त नगर में विकास कार्य की खुली पोल की खुली पोल । 5 अगस्त 2018 को सन्त नगर में स्मार्ट सिटी के तहत ₹12 करोड़ का टेंडर पास हुआ था , जिसमें सन्त नगर को स्मार्ट सिटी बनाना था । अब तक केवल सन्त नगर में सीवर ही तैयार हुए हैं परंतु सीवर तो तैयार कर दिए पर सीवर के अंदर पढ़ी हुई ईट और सीमेंट के कट्टे नहीं निकाले और शिविरों को चालू कर दिया गया, जिसके कारण आज यहां के स्थानीय निवासियों के घरों में सीवर का गंदा पानी घुस रहा है । स्थानीय निवासियों ने खुद ही गटर में जाकर गटर को साफ़ किया और उसमें पड़े सीमेंट के कट्टे वहीं निकाली ।
जब हमने यहां के स्थानीय निवासियों से बात की थी कि आपने इसकी शिकायत स्मार्ट सिटी के अधिकारी को नहीं दी तो उन्होंने बताया कि हमारी शिकायत से कोई भी फायदा ही नहीं क्यों की काम तो उन्हें करना नहीं है।