नागु वर्मा उज्जैन
घोंसला में आए दिन हो रही सडक दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है सोचने की बात तो यह है कि आगर- उज्जैन रोड पर चैड़ाई कम होने के कारण आए दिन रोड पर एक्सीडेंट हो रहे हैं, जो नजारा देखने को मिला कार्यक्रम से लौटते समय घोंसला में रोड का काम चल रहा था रोड पर पानी के कारण रोड की मरम्मत की जा रही थी, इसके चलते आगर तरफ से आ रही बोलेरो संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलटी खा गई। वह ड्राइवर महेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह देवास ने बताया कि हम कार्यक्रम में से आ रहे थे रोड पर पानी के कारण गाड़ी फिसल गई वह गाड़ी का टायर फूट गया जिससे गाड़ी बोलेरो पलटी खा गई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचे ईएमटी भगवान सिंह दांगी, पायलट प्रकाश सिंह सोलंकी व महिदपुर लोकेशन 108 ईएमटी दीपक शर्मा व पायलट भारत मालवीय ने बताया कि इनको सबको अस्पताल ले गए थे पर वहां से रेफर कर दिया गया।अब सभी को जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया है गोविंद बाई पति राजेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी फारन पिपलिया, प्रेम कुंवर बाई पति नारायण सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बोडानी, रेखा बाई पति नारायण सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बोडानी, राजेंद्र सिंह पिता भारत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी फारन पिपलिया, कमला बाई पति नारायण सिंह 60 वर्ष निवासी बोडानी, बबलू कुंवर पति कमल सिंह सोलंकी निवासी बोडानी, कैलाश बाई पति जसवंत सिंह उम्र 54वर्ष निवासी बोडानी है।
रोड की चौड़ाई कम बनी दुर्घटनाओं का कारण