नागु वर्मा उज्जैन
बड़नगर। अभिभाषक राधेश्याम सोनगरा की सामाजिक कार्यो रुची व सामाजिक गतिविधियों उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन के जिलाध्यक्ष मदनलाल मालवीय द्वारा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ मालवीय की सिफारिष पर अभिभाषक राधेश्याम सोनगरा को अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन का
बड़नगर तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री सोनगरा के तहसील अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज जनो व ईष्ट मित्रो में बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।