पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने स्वागत अभिनंदन पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

 



स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली 


बलरामपुर! भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्वांचल विकास बोर्ड के नवनियुक्त सलाहकार साकेत मिश्र का स्वागत एवं अभिनंदन अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसी पार्क बलरामपुर में सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने स्वागत करते हुए कहां कि आपके नियुक्ति से बलरामपुर,श्रावस्ती जनपद एवं पूरे देवीपाटन मंडल विकास की गति तेजी से होगी श्री मिश्र के नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है तथा आपके अनुभवों का लाभ मिलेगा सदर विधायक पलटू राम ने स्वागत करते हुए कहा कि पूर्वांचल विकास निधि पहले से थी लेकिन कोई विशेष कार्य नहीं होता था नरेंद्र मोदी और योगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन करके विकास को गतिशील प्रदान करने के लिए सुयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति से पूरी पार्टी और क्षेत्रवासी उत्साहित हैं निश्चित ही इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्रा ने स्वागत अभिनंदन पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का हर संभव विकास हमारी पहली प्राथमिकता है कार्यालय पहुंचते ही मैंने माननीय जनप्रतिनिधियों से समस्याओं के प्रति विचार विमर्श किया है सभी लोग मिलकर पूर्वांचल विकास के लिए हर संभव प्रयत्न सील रहेंगे।उक्त अवसर पर इकौना कि चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू ,जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैंस, हरीश चंद्र गोयल,विजय गुप्ता,अजय कृष्ण पांडे, संजय शर्मा,बृजेंद्र तिवारी,स्वर्ण लता श्रीवास्तव,आज्ञा सिंह पिंकी, सुनीता मिश्रा,मनीष शुक्ला,विष्णु देव गुप्ता,राम प्रसाद सिंह,कुन्नू कश्यप, अंशुमाली भारतवंशी आज जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सैकड़ों  कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया