नागु वर्मा उज्जैन
नागदा के खचरोद की रहने वाली मंजू ने देश का नाम रोश न करते हुए बॉक्सिंग सेमीफाइनल में पाकिस्तान की बॉक्ससिंग खिलाड़ी को हराया। नागदा खाचरोद में रहने वाली मंजू बंबोरिया ने एक बार फिर देश का नाम गौरान्वित किया है ।
नेपाल में चल रहे बॉक्ससिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मंजू ने पाकिस्तानी बॉक्ससिंग में हराकर फाइनल में जगह बनाई हैं । खाचरोद की रहने वाली मंजू एक छोटे से गरीब परिवार की बेटी हैं और मंजू के माता पिता ने अपने घर के गहने तक गिरवी रख कर मंजू को इस मुकाम तक पहुचने काफी मशक्कत की है और मंजू ने अपने माता पिता ही नही अपितु पूरे देश का नाम गौरान्वित किया है।