डीएडी न्यूज, नई दिल्ली
कालकाजी क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी, शिक्षाविद एवं राजनेता रहे स्वर्गीय कश्मीरी लाल ढींगरा की स्मृति में बनारस हाउस गुरु रविदास मार्ग से के - ब्लॉक गोल चक्कर, कालकाजी शहीद हंसराज सेठी मार्ग तक जाने वाली सड़क का नामकरण श्री कश्मीरी लाल ढींगरा मार्ग किए जाने के प्रस्ताव को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मंजूरी मिल गई है ।
जिसका षिलान्यास आठ दिसंबर को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा के कर कमलों एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय सांसद रमेश बिधूड़ी, मध्य जोन चैयरमैन केके शुक्ला एवं पूर्व विधायक सरदार हरमीत सिंह कालकाजी की उपस्थिति में शिला पट्टिका का अनावरण किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए कालकाजी वार्ड संख्या 90-एस की पार्षद मनप्रीत कौर कालका ने एक वक्तव्य जारी कर बताया 15 अक्टूबर 2019 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर मिंटो रोड में आयोजित सदन की एक विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया था और इसके बाद इस संबंध में आवश्यक सभी औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली गई हैं।
उपरोक्त मार्ग के नामकरण हेतु स्वयं उनकी अध्यक्षता में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा 8 दिसंबर 2019 प्रातः 11 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन के- ब्लॉक गोल चक्कर के पास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है अपने लंबे सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में दिल्ली नगर निगम चुनाव -2007 में कालकाजी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी दक्षिण दिल्ली जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अध्यक्ष हंसराज सेठी सरस्वती शिशु मंदिर, संस्थापक अध्यक्ष कालकाजी नागरिक समिति रजि. एवं शहीद मदनलाल ढींगरा स्मृति प्रतिष्ठान रजि. संरक्षक, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सनातन धर्म सभा ई-ब्लॉक ,कालकाजी सहित अनेक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से आजीवन जुड़े रहे ।प्रसिद्ध स्थानीय भाजपा नेता दीपक ढीगरा स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल ढींगरा जी के पुत्र हैं।
पूर्व विधायक सरदार हरमीत सिंह कालका ने स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल ढींगरा को एक कर्मयोगी बताते हुए इस निर्णय का हृदय स्वागत किया एवं सभी स्थानीय सामाजिक ,धार्मिक, राजनैतिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों से उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।