कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने सीवर लाइन का निर्माण कार्य शुरू  किया 


हदयेश सिंह बल्लमगढ़


आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर के हरी विहार वार्ड 40 इलाके में 56 लाख की लागत से गलियों में डाली जा रही सीवर लाइन का आज कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा और पार्षद सविता तंवर ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ,राकेश गुर्जर नगर निगम के एसडीओ विनोद कुमार व कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यह सीवर लाइन 3000 मीटर एरिया में डाली जाएगी ।
सीवर लाइन के डालने से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा बता दें कि यह हरि विहार बहुत ही स्लम एरिया रहा है और पिछले 3 साल में भी यहां रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं । बल्लमगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा को दोबारा बल्लमगढ़ की जनता ने विकास कार्यों के लिए दोबारा चुनाव था और उसी की बदौलत आज कैबिनेट मंत्री बने हैं, इसके अलावा नगर निगम के एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि मोहना रोड के साथ निकल रहे नाले का भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है और जल्द ही यह है नाला बनकर तैयार होगा। जिससे शहर में गंदे पानी की निकासी का बेहतर समाधान हो जाएगा ।
बता दें कि करीब 10 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे गंदे नाले का एक भाग पहले ही बन चुका था ।लेकिन अब चुनावों के बाद रुके हुए कार्य को फिर से शुरू कराया गया है ।इस मौके पर पार्षद हरप्रसाद गॉड भी मौजूद रहे। इस मौके पर पार्षद सविता तवर में कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई का सीवर लाइन के शिलान्यास के मौके पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई और भाजपा नेता  टिपरचंद शर्मा ने कॉलोनी वासियों की समस्याएं सुनी ।कॉलोनी वासियों ने बताया कि कॉलोनी में विकास कार्य जो भी रुके हैं ,वह जल्द पूरे करा दिये  जाएगे,ताकि उनकी आने वाली समस्याएं दूर हो सके ।
इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ,नगर निगम के जेई  विपिन शर्मा , बुद्धा सैनी,भाजपा कार्यकर्ता पंडित योगेश शर्मा, पंडित मूलचंद चंद्रसेन ,कॉलोनी वासी धर्मेंद्र ,डॉक्टर राजू ,चौधरी चरण सिंह रमेश तोमर के अलावा मंडल सचिव लोकेश मौजूद  सहित सैकड़ों कॉलोनी वासी मौजूद रहे।