स्वतंत्र सिंह भुल्लर नई दिल्ली
बलरामपुर की सुपरिचित ज्योतिषी शुभ्रा शुक्ला को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया ।आशा ज्योतिष परिवार शिक्षा समिति के तत्वावधान मे आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे शुभ्रा शुक्ला ने 'दाम्पत्य और ज्योतिष ' विषय पर अपना विचार व्यक्त किया जिस के लिए उन्हे स्वर्ण पदक से नवाज़ा गया ।यह सम्मान भारत के विख्यात ज्योतिशाचर्य डा अनिल वत्स और डा एच एन रावत के कर कमलों से प्रदान किया गया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे 'गेस्ट आफ आनर 'के रुप मे सम्मानित किया गया ।यह दो दिवसीय सेमिनार दिनांक 15 व 16दिसम्बर को पंजाबी बाग़,नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।