नागु वर्मा उज्जैन
उज्जैन घोंसला गांव में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत झारडा डॉक्टर दिनेश यादव के मार्गदर्शन में वाह एनम शीला लोहान राजकुमार सिंह मधु कुमावत प्रमिला शर्मा के द्वारा झुग्गी झोपड़ी ढेरों में जाकर टीकाकरण किया गया, जिसमें छूटे हुए बच्चों को भी टीकाकरण किया गया ,जिसमें प्रमिला शर्मा द्वारा लोगों को समझाइश दी गई . आपके क्षेत्र में आप कहां भी रहे तो टीकाकरण करवाना जरूरी है . आपके बच्चों को आप टीकाकरण कराना ना भूले. डिलीवरी वाली महिला को भी टीकाकरण की जानकारी दी गई व पोषण आहार की जानकारी भी बताएं.