नागु वर्मा उज्जैन
आगर उज्जैन घोंसला रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे पडे हुए थे, इसके चलते ग्रामीण व व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही थी। कहीं-कहीं पर व्यापारियों ने तो दुकान भी बंद कर रखी थी। आए दिन एक्सीडेंट हो रहे थे, जब इसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम अभिलाष मिश्रा को दी तो एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने तुरंत रोड के ठेकेदार व एमपीआरडीसी को तुरंत बोला कि ग्रामीण लोग व व्यापारी काफी परेशान हो रहे हैं। धूल व गड्ढों से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसके चलते एसडीएम अभिलाष मिश्रा द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाई गई। शनिवार को जेसीबी से रोड का पूरा समतल किया गया। जिसमें प्रेम सिंह रघुवंशी, विशाल शर्मा, राहुल वाघेला, गोपाल बाघेला, राकेश मीणा, हरिभाई कुमरावत, प्रकाश उपाध्याय, अल्पेश नामदेव, राजू वमार्, हेमंत कुमावत, किशोर परमार, रवि परमार, व दीपक उपाध्याय ने एसडीएम को बधाई दी व उनका आभार व्यक्त किया।
गौर हो कि इस रोड को बने काफी समय हो चुका था, लेकिन अभी तक इस रोड का जीर्णोद्वारा नहीं किया गया था।
व्यापारी व ग्रामीण ने बताया कि इस रोड को काफी समय हो गया था। अभी तक रोड नहीं बन पाया था। अब हम लोग काफी परेशान थे। इस क्षेत्र से मंत्री, कलेक्टर, आईजी, एसपी, डीजीपी व मुख्यमंत्री, नेता व अधिकारी निकल चुके हैं, परंतु इस रोड का निराकरण आज तक नहीं हो पाया था। इस संबंध में एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने बताया कि रोड का काम चालू करवा दिया है। जल्दी रोड बन जाएगा।
जर्जर हालत में रोड, एसडीएम ने दिया काम करवाने का आश्वासन