नागु वर्मा उज्जैन
आगरा- मालवा जिले के पिपलोन कलां नगर के दिव्यागं रफीक खान ने तीन दिंसबर विश्व विकलांग दिवस पर स्वच्छता अभियान को लेकर नगर के नागरिकों को अच्छा सन्देश दिया।
खान ने विकलागं दिवस पर सफाई अभियान के टेम्पलेट छपवाकर नगर की दुकानों सहित तनोड़िया आगर के पस स्टेण्डं पर चिपकाए गए। उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया। टेम्पलेंटो पर लिखा कि हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि न गंदगी करे और न ही गंदगी करने दे। स्वच्छता से कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है रफीक खान दोनों पेरों से दिव्यागं है, पर हर सामाजिक कार्यक्रम मे बड़ी सक्रीय दिखाई देते है। इसके साथ ही इनको हेमंत सिंह कुशवाह प्रदेश राज्य प्रभारी विकलांग बल मध्यप्रदेश ने आगर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। खान ने चर्चा में बताया कि अभि आगर जिलें मे मध्यप्रदेश विकलांग बल का संगठन बनाना है और सभी दिव्यागं साथियों को हर योजना का लाभ दिलवाना हैं इसकों लेकर बहुत जल्द ही आगरा जिलें मे मध्य प्रदेश विकलांग बल की बैठक आयोजित की जायेगीं जिसमें जिले सभी साथियों को एकत्रित कर के चर्चा की जायेगीं कि किन लोगों को क्या जिम्मैदारी दी जाये।
दिव्यागं रफीक खान ने दिया विकलागं विश्व दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान का संदेश