-सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ी बेबाकी से उठाया लोकसभा 22 गावों में जल प्रदूषण का मामला
नागु वर्मा उज्जैन संजय शर्मा
लोक सभा में सांसद अनिल फिरोजिया ने बड़ी बेबाकी से उद्योगों द्वारा प्रदूषित हो रहे नदियों के जल का मामला उठायाा। सांसद फिरोजिया ने कहा कि नागदा स्थित ग्रेसिम व अन्य उद्योग अपने उत्पादन में 11 लाख लीटर औपचारिक अवशिस्ट का उत्सर्जन कर रहे हैं । ग्रेसिम उद्योगों को कुछ शर्तों के दायरे में लाने को कहा गया, तांकि जल प्रदूषण न हो सके। यदि वे उद्योग इन शर्तों का पालन करने में विफल रहा तो क्या उस पर कोई जुर्माना आदि या किसी भी प्रकार की कार्यवाही का प्रावधान हैं इस पर मंत्री जावड़ेकर ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि इस मामले में एक दल शीघ्र नागदा जांच के लिए जाएगा, अगर किसी भी प्रकार की कोई भी प्रदूषण को लेकर समस्या पाई जाती हैं तो जुर्माना किया जाएगा।