चैकिंग के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार, विभिन्न मामलों में था वांछित 


फरमान खान, गाजियाबाद
थाना खेकडा पुलिस ने गांव चौकी पर नहर के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकडने में सफलता प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चौकी  पर नहर के पास चैकिंग के दौरान एक बदमाश द्वारा भागने के चक्कर में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। पुलिस ने पीछा किया, तो पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, सैदपुर पुलिया से ग्राम बसी रोड पर  बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने  गिरफ्तार किया गया। तलाशी  के दौरान बदमाश से एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक स्कूटी बिना नम्बर बरामद की गई। उसे उपचार हेतू सीएचसी खेकडा ले जाया गया। 



पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपी ने अपना नाम कल्लू उर्फ राम मेहर पुत्र सतपाल निवासी हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली बताया। उक्त बदमाश शातिर अपराधी है। अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा,जनपद शामली  व जनपद बागपत में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी, गैंगस्टर आदि के 11 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना खेकडा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।